*****
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलो से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी!
~~~~Happy Birthday~~~~~!!
Funny birthday wishes in marathi for friend
dost birthday heart toching shayari
आप वो फूल हो जो गुलशन में नही खिलते,
पर जिस पे आसमान के फरिश्ते भी फकर है करते,
आप की ज़िंदगी हद से ज़्यादा कीमती हैं,
जनम दिन आप हमेशा मनाये यूँ ही हंसते हंसते!!
*****
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियां हो,
हर दिन खूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो!!
*****
यही दुआ करता हू खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम ना हो!!
*****
हर दिन से प्यारा लगता हे हमें ये ख़ास दिन,
जिससे हम बिताना नही चाहते आपके बिन,
वैसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको ये जनमदिन!!
*****
सूरज रोशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया!.
*****
फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बाहर आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको!!
*****
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमान आपको!!
*****
बहुत दूर है तुमसे,
पर दिल तुम्हारे पास है.
जिस्म पड़ा है यहां,
पर रूह तुम्हारे पास है.
जन्मदिन है तुम्हारा,
पर जश्न हमारे पास है.
जुदा है एक-दूसरे से हम,
पर फिर भी तुम हमारे पास,
और हम तुम्हारे पास है!!
—————————————
Birthday wishes poems for best friend in hindi
O/ .O ..O
..|…./|…–|¬
./ …/…./
आज फिर दिन आया नाचने, गाने का यार
जनमदिन मुबारक मेरे यार!!
*****
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए,
जिस दिन तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए,
ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए,
दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस के लिए!!
*****
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!!
*****
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है!!
*****
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा,
मेरे भी ना नज़र लगे तुझे,
कभी उदास ना हो तेरे यह चेहरा जो बड़ा है प्यारा!!
—————————————-
Birthday wishes in hindi for friend
दीपक मे नूर ना होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
यदि आपका आशियाना इतनी दूर ना होता!!
*****
ना गिला करता हूँ,
ना शिकवा करता हूँ,
तुम सलामात रहो बस
यही दुआ करता हूँ!!
*****
लो आज इतनी सी दुआ है खुदा से हमारी,
ज़िंदगी में भर जाए आपके खुशियाँ सारी,
जनमदिन पे मिले आपको सब अपनो को प्यार,
ओर होठों पे आए मुस्कान सब से प्यारी!!
*****
ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सज़ा दे,
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रज़ा दे,
दर पर तेरे आऊंगा हर साल,
की उसको गिले की ना कोई वजह दे!!
*****
आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके!!