—————————————————
वादा है कभी न होगी दूरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हे इस कदर की
एक पल भी तुम्हे कमी महसूस न होगी हमारी।
—————————————————
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे
—————————————————
दिल ना दुखाएंगे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे
खुशी में तेरे साथ मुस्कुराएँगे
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको को चाहेंगे.
हैप्पी प्रॉमिस डे
—————————————————
खुशबु की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं
मेरे दिल में सजाने का वादा करो !
—————————————————
मोहब्बत में मैं खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरी शोहबत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आजमाना हमें भी अपनी महफिल में
मैं तेरी खातिर दुनिया-ऐ-महफिल भूल जाऊंगा!
हैप्पी प्रॉमिस डे
—————————————————
ये प्रॉमिस है हमारा
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमें भूल कर
ले आएंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा
Happy Promise Day
—————————————————
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती
ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
की करना पड़ा दोस्ती का वादा
Happy Promise Day
—————————————————
आज प्रॉमिस डे है मुझसे करलो वादा
कभी मेरा दिल ना दुखाओगे
कभी मुझे छोड़ के ना जाओगे
ख़ुशी और ग़म में मोहब्बत निभाओगे
और सिर्फ मुझे ही चाहोगे
ये वादा करो सनम
Happy Promise Day
—————————————————
कसम है इस दिल की
कसम है इस साँसों की
कसम है इस प्यार की
की तुझे हर पल में बहुत प्यार करूंगा
Happy Promise Day
—————————————————
हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्याद है तुमसे
कभी ना सोचना की भूल जाएंगे तुम्हें
ज़िंदगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
Happy Promise Day
—————————————————
वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं
पर एक ख़ास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको
Happy Promise Day
—————————————————
वादा करते है दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
ज़रूरत पढ़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे
Happy Promise Day
—————————————————
आने का वादा तो कर लेते हो
पर निभाना भूल जाते हो
लगा कर आग दिल में आप
बुझाना भूल जाते हो
Happy Promise Day
—————————————————
साथ निभाएंगे ….. है प्रॉमिस
वादा निभाएंगे ….. है प्रॉमिस
तुझ पर लुटा देंगे दुनिया की हर खुशिया
और ये सच करके दिखाएंगे ….. है प्रॉमिस
Happy Promise Day
—————————————————
मोहब्बत होगी हद से ज्यादा
चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा
वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे
की तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा
Happy Promise Day