—————————————————
अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम
अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लुटाएंगे हम
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर
आखिरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम
Happy Promise Day
—————————————————
हो सके तो तुम अपना एक वादा निभाने आना
मेरी प्यासी आँखों को अपना दीदार करवा के जाना
बड़ी हसरत थी, तुम्हारी बाहों में बिताऊं कुछ पल
अगर यह सांस थम गयी तो मेरी लाश से आकर लिपट जाना
Happy Promish day
—————————————————
हमेशा अपने किये हुए वादे की इज्जत करो, चाहे वो अपने महबूब से हो, अपने आप से हो या अपने मुल्क से उसे जरुर पूरा करो…!
—————————————————
दिल ना दुखायेंगे कभी ना छोड़ के जायेंगे, तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे ख़ुशी में तेरे साथ मुस्कुराएंगे हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको चाहेंगे. “Happy Promise Day”
—————————————————
मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा…की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से… जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा…!!!
—————————————————
दोस्तीं दिल की आवाज है, इसे पन्नो पे लिखा नहीं जा सकता, इस PROMISE DAY पे मै तुमसे एक PROMISE लेना चाहता हु हमेशा मेरे साथ रहना..!! HAPPY PROMISE DAY
—————————————————
पल पल साथ निभाएंगे एक इशारे पर दौड़े चले आएंगे वादा है गम को तेरे पास भी न आने देंगे बस खुशिया तुझ पर लुटाएंगे. “Happy Promise Day”
—————————————————
तुम उदास उदास से लगते हो, कोई तरकीब बताओ मनाने की, प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ, तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की… “
—————————————————
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूँ, बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूँ, बस यही वादा में तुमसे चाहती ह
—————————————————
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती, ना करेंगे किसे से वादा, पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा.
—————————————————
कभी वादा किया था मैंने तेरा साथ निभाने का, चल आज फिर एक वादा करता हूँ…. वो वादा निभाने का..!!
—————————————————
मैं तुझसे आज एक वादा करता हु, की में सारे वादें निभाऊंगा…!!
—————————————————
रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा काम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम.
हैप्पी प्रॉमिस डे शायरी फॉर फ्रेंड्स
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल मे आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो.
हैप्पी प्रॉमिस डे दोस्त
—————————————————
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है, हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है, कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो, वो अफसाना मौत तक याद रहेता है.
—————————————————
खुशबु की तरह मेरी हर साँस में प्यार अपना बसाने का वादा करो, रंग जितने तुम्हारी मोहबत के है मेरे दिल में सजाने का vada करो.
—————————————————