Happy Birthday wishes and Status for Whatsapp and FB
Happy Birthday wishes and Status for Whatsapp and FB

प्रॉमिस डे शायरी :

—————————————————

वादा ना करो अगर तुम निभा न सके, चाहों ना उसे जिसे तुम पा सको, दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है, पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुराना

—————————————————

ना में तुम्हें खोना चाहता हूँ ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ जब तक जिन्दगी है में हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा बस यही बात तुम से कहना चाहता हूँ…!

—————————————————

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
जरुरत पड़े तोह दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे
हैप्पी प्रॉमिस डे

—————————————————

खुशबु की तरह तेरी हर साँस मैं,
प्यार अपना बसाने का वादा है.
रंग जितने है मोहबत में हमारी
आपके जीवन में सजाने का वादा है.

—————————————————

आने का वादा तो कर लेते हो पर निभाना भूल जाते हो लगा कर आग दिल में आप क्यू बुझाना भूल जाते हो.

ज़िन्दगी में सारे दर्द गम हुए…
तेरे आ जाने से प्यार के सिलसिले सुरु हुए..
तू मिला है तो अब ये गम है…
प्यार ज्यादा है मगर तेरा एतबार ही कम है…!!!

—————————————————

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो…
अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो,
अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों में सारा जहा घुमाते

—————————————————

ना करते तुम कोई वादा पूरा,
ना करते कोई इरादा पूरा,
साथ निभाने की बात करते हो,
पहले प्यार तो करलो पूरा,
ये वादा है मेरा तुमसे आज,
छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ…!!

—————————————————

लगजा गले फिर यह हसीन रात हो या ना हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो या ना हो ||

—————————————————

में वादा करता हु..
तेरी हर ख़ुशी पर अपनी जान निछावर कर दूँगा,
तेरे हर मंज़िल का रास्ता बन जाओंग,
और इतना प्यार करूँगा के 7 जन्म भी कम पद जायेगा मेरे प्यार के लिए..

मैं एक हाथ से सारी ‪#‎दुनिया‬ के साथ ‪#‎लड़‬ सकता हुं
बस मेरा दुसरा ‪#‎हाथ‬ तेरे हाथ मैं होना चाहिए..!!!

मन-ही-मन करते हो बाते,
मन-ही
—————————————————
-मन करते हो बाते,
दिल की हर बात कह जाते हो…
एक बार लेलो बाहों में अब तो सजना,
यही बात कर बार कहते कहते रुक जाते हो |

—————————————————

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहता है तोड़ दूँ दुनियां की सारी रस्मे ||

—————————————————

तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने

—————————————————

इस जहाँ में हमें कोई ऐसा मिल जाता,
प्यार में किया वादा और मेरा अरमान पूरे कर देते,
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते,
मगर लोग अकसर बदल जाते है,
दावे करने के बाद ||

—————————————————

क़सम हैं इस Dil की..
क़सम हैं इस साँसों की
क़सम हैं इस प्यार की..
के तुझे हर पल, में बहुत प्यार करूँगा..