सुनहरा दिन आया है
अपने संग Hug Day लाया है
अपने प्यार को जी भर
गले लगाने का मौका लाया है

बरसा के प्यार की बारिश
तुम बिन मौसम बरसात कर लो
भूलकर तुम दुनियादारी
तुम मुझे बांहों में भर लो

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो
Wish you Happy Hug Day

दिल की एक ही ख्‍वाहिश हैं.
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं.
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और में खो जाऊ
हैप्पी हग डे।

सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे हैपी हग डे
Wish you Happy Hug Day

कोई कहे इससे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत है
आ गले लग जा मेरे यार
Happy Hug Day

अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपना जान मान लिया था
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था।
Happy Hug Day 2020

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले
अपने दिल के भी अरमान सजा ले
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
Happy Hug Day

हम को हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले न हो जाये
दूर तुमसे न हो जाये
पास आओ गले से लगा लो
Happy Hug Day

मन ही मन करती हूँ बातें..
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ.
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना.
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
Happy Hug Day

बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे है
जाने क्या बोले मन
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ
Happy Hug Day

आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी
Happy Hug Day

इन सांसों को महक जाने दो
खुशी से मुझे चहक जाने दो
धड़कने काबू में नहीं है अब
तेरी बाहों में मुझे बहक जाने दो

तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे
Happy Hug Day

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो.
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो.
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
Happy Hug Day

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में.
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे.
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ.
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Happy Hug Day

पागल कर दिया उसने, एक बार देखकर.
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर.
Happy Hug Day

बातों – बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो।
Happy Hug Day

बाँहों में चले आओ हमसे सनम क्या पर्दा हो
हमसे सनम क्या पर्दा…
यह आज का नहीं मिलन
ये संग है उम्र भर का
Happy Hug Day

तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते
Happy Hug Day

बातों बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अपनी आदतों से दिल को धड़काते हो
लेकर बाहों में, सारा जहान भुलाते देते हो।
Happy Hug Day

हग डे तो बस एक बहाना है
असल बात तो ये है कि
मुझे तुम्हे गले से लगाना है

मन ही मन करती हूँ, बाते
दिल से हर एक बात कह कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना
यहीं हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ
Happy Hug Day

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो
अपनी मुश्कबार सांशो से महक जाने दो
दिल मचलता है और सांस रूकती है
अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो
Happy Hug Day

तुम्हारा प्यार जताना अच्छा लगता है
मुझे तुम्हे सताना अच्छा लगता है
तुम मानते हो मुझे गले लगाकर
इसलिए तो रूठते हैं तुमसे, क्यूंकि
मुझे तुम्हारा गले लगाना अच्छा लगता है