जैसे Romoe ने Juliet को
जैसे Laila ने Majnu को
जैसे Heer ने Ranjha को
गाले लगाया था….
बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करों
HAPPY HUGG DAY

मोहब्बत भरी राहों में
इश्क भरी आंहो में
मुझे रख लो अपनी
प्यार भरी पनाहों में

इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं..
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..
HAPPY HUGG Day

.
में तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखो में खोया रहता हु,
बस इसी तरह
ज़िंदगी को जीने चाहता हु.

तुम्हें बांहों में लेकर बैठेंगे
खूब सारी बातें करेंगे
सारे ख्वाहिशें पूरी होंगी
ख्वाबों से सुंदर जिंदगी जिएंगे

पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर.
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर.
Happy Hug Day

सोचो ना तुम
कर दो प्यार का इज़हार
मौका भी है और दस्तूर भी
गले से लग जाओ मेरे यार

मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की।
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है.

चाहें कितना भी करूं तुमसे तकरार
फिर भी बांहों में भरकर तुम्हें
कर रहा हूं अपने प्यार का इजहार